गर्मी में युवाओं ने पानी में ऐसे लगाई छलांग, नहर बनी स्वीमिंग पूल-PHOTOS
यूपी के मेरठ में गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों युवकों की भीड़ गंगनहर की ओर दिखाई दे रही है। सुबह से युवक गंगनहर पर पहुंचने शुरू हो जाते हैं। गंगनहर के गहरे पानी में स्टंटबाजी कर युवक नहा रहे हैं। इस दौरान उनके यह स्टंट जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। भोलाझाल पर सबसे अधिक भीड़...
- गंगनहर पर भोला झाल पर सबसे अधिक भीड़ रहती है। यहां गंगनहर के अलावा रजवाहों पर भी युवक गरमी से निजात पाने के लिए पहुंच रहे हैं। भोलाझाल पर युवक गंगनहर में दीवार के ऊपर खड़े होकर छंलाग लगा रहे हैं। यह जानते हुए भी कि यहां पानी अधिक गहरा है और जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
- भोलाझाल पर ही छोटी नहर पर भी खूब स्टंटबाजी हो रही है। यहां बने कमरे के ऊपर से युवक छोटी नहर में छंलाग लगा रहे हैं। इस नहर के पानी का बहाव इतना तेज है कि चंद सेकेंड भी उसमें खड़ा रहना मुश्किल होता है।
- छोटे-छोटे लड़के भी इस छोटी नहर में छंलाग लगा रहे हैं। खास बात ये है कि इन युवकों को इस तरह की स्टंटबाजी करने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस भी मौन साधी है।
हो चुके हैं हादसे
- स्थानीय लोगों की मानें तो नहर में नहाते समय डूबने की कई बार घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 2 दिन पहले भी शहर का सुंदर नाम का युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था। बड़ी मुश्किल से उसे उसके साथियों ने बाहर निकाला था। पिछले साल भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई थी। ग्रामीण सुरेंद्र का कहना है कि यहां जिस तरह से नहाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ रही है। उसे देखते हुए गोताखोर की ड्यूटी जरूर होनी चाहिए।
गर्मी से मिलती है निजात
- भोला झाल पर नहाने पहुंचे अमित ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने आया है। उसने बताया कि यहां आकर नहाने से गरमी से राहत मिलती है और दोस्तों के साथ थोड़ी मस्ती भी हो जाती है। रविंद्र निवासी मलियाना ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सप्ताह के एक दिन यहां नहाने आता है। स्टंट को लेकर पूछे गए सवाल पर उसने कहा कि उन्हें अब इसकी आदत पड़ गई है। शुरू में थोड़ा डर लगता था अब नहीं।
- हरीश निवासी रोहटा रोड ने बताया कि स्टंटबाजी वही करते हैं जो तैरने में अच्छे होते हैं। जिन्हें तैरना नहीं आता वह केवल नहर में नहाकर वापस चले जाते हैं। कमरे के ऊपर से छंलाग लगाकर स्टंट दिखा रहे अमित ने बताया कि शुरू में जरूर डर लगा था, लेकिन जब दूसरों को कूदते देखा तो उसका डर भी दूर हो गया।
Post a Comment