Header Ads

गूगल पर भूल से भी ना करें ये 5 चीजें Search, प्राइवेसी को हो सकता है खतरा


अगर आपको ऐसा लगता है कि गूगल पर कुछ भी सर्च करने के बाद ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने के बाद सारी डिटेल्स गायब हो जाती हैं, तो आप गलत सोचते हैं। गूगल ने अपने Privacy & Terms FAQs, में साफ लिखा है कि जैसे ही आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो इसकी सारी डिटेल्स ब्राउजर कई वेबपेजेस पर भेज देता है। यहां तक की गूगल पर दिखने वाले ऐड भी आपके सर्च हिस्ट्री पर ही निर्भर करते हैं। जैसा कंटेंट आप सर्च करते हैं, आपके स्क्रीन पर उससे रिलेटेड ऐड ही आपको दिखाई देंगे। इन चीजों को सर्च करना करें अवॉयड...

पोर्न देखना करें अवॉयड
-गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री सेव करके रखता है। ऐसे में अगर आप गूगल पर पोर्न मूवीज सर्च करते हैं, तो हिस्ट्री डिलीट करने के बावजूद कई ऐड वेबसाइट्स इसकी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
-ऐसे में अगर आप अपने स्क्रीन पर कुछ नार्मल चीजें भी सर्च करते हैं, तो आपको एडल्ट ऐड देखने को मिलेंगे।
-कोशिश करें कि आप पोर्न मूवीज गूगल न ही करें। अगर करते भी हैं, तो पहले अपने सिस्टम पर ऐड ब्लॉकर एक्टिव कर लें।
-इस प्रॉब्लम से बचने का एक और तरीका है। ऐसी साइट्स सर्च करने के लिए प्राइवेट ब्राउजर का इस्तेमाल करें।


खतरनाक हथियारों को खरीदने की डिटेल्स

-गूगल आपके सर्च हिस्ट्री का डेटा अपने पास सेव करके रखता है। ऐसे में अगर आपने किसी तरह के खतरनाक हथियार खरीदने के डिटेल्स को सर्च किया, तो इसे खतरा समझकर गूगल आपकी कंप्लेन भी कर सकता है।
-गूगल आपके सर्च हिस्ट्री के हिसाब से आपका लोकेशन और आपकी सारी डिटेल्स निकाल सकता है। इसलिए ऐसी चीजें, जो आपके पर्सनल इनफार्मेशन जाहिर करें, उन्हें गूगल करना अवॉयड ही करें।


अपनी बीमारी या किसी ड्रग्स की जानकारी
-यूनिवर्सिटी ऑफ पेंनसिल्वेनिया एनेनबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन के स्टूडेंट टीम लिबर्ट ने रिसर्च में पाया कि इंटरनेट पर मौजूद 80 हजार हेल्थ रिलेटेड पेजेस में 90% अपने यूजर की जानकारी थर्ड पार्टी को भेजते हैं। अगर आप अपनी बीमारी के बारे में गूगल करते हैं, तो उस बीमारी से जुड़े ऐड आपको अपनी स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएंगे।
-कई बार इस वजह से लोग मेडिकल फ्रॉड्स के शिकार हो जाते हैं। लोग झूठे ऐड के चक्कर में फंसकर अपने हेल्थ और पैसों का नुकसान कर बैठते हैं।


अपनी कमजोरियां ना करें सर्च

-मान लीजिए, आपको किसी चीज से एलर्जी है। ऐसे में आपने उसके बारे में कुछ सर्च किया। इस हिस्ट्री के द्वारा गूगल आपको उससे जुड़े ऐड दिखाने लगेगा।
-वैसे इससे आपको कोई मेजर नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन जिस चीज से आपको परेशानी होती है, वही बार-बार आपके स्क्रीन पर दिखे, ये आप भी नहीं चाहेंगे।


क्राइम रिलेटेड चीजें सर्च करना पड़ेगा महंगा

-कुछ समय पहले न्यूयॉर्क की एक फैमिली अपने सर्च हिस्ट्री के कारण मुसीबत में पड़ गया था। दरअसल, परिवार की महिला ने ऑनलाइन प्रेशर खरीदने के लिए गूगल किया। इसके बाद उसने अपने पति के लिए बैकपैक सर्च किया। इसके कुछ ही दिन बाद बॉस्टन में बम ब्लास्ट हुआ। तो महिला के बेटे ने इससे जुड़ी कई खबरें ऑनलाइन पढ़ी।
-पुलिस की नजर इस परिवार के सर्च हिस्ट्री पर पड़ी, तो उन्होंने इन्हें अरेस्ट कर लिया।
-बाद में भले ही इन्हें निर्दोष माना गया, लेकिन मात्र सर्च हिस्ट्री के कारण ये परिवार मुसीबत में पड़ गया था। ऐसे में कुछ भी सर्च करने से पहले आपको होशियार रहना चाहिए।


No comments