न लिए सात फेरे, न हुआ निकाह, हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी
दुबई में सेटल्ड जुनैद शेख और गरिमा जोशी ने हिन्दू-मुसलमान के नाम पर धर्म की राजनीति करने वालों के सामने एक मिसाल पेश की है। दोनों एक-दूसरे को ग्रेजुएशन के समय से ही जानते थे। लेकिन इनके बीच प्यार हुआ मास्टर्स करने के दौरान। इनकी शादी की सबसे खास बात ये थी कि दोनों ने न ही हिन्दू धर्म के मुताबिक सात फेरे लिए, न ही इस्लाम के मुताबिक निकाह किया। आखिर कैसे की शादी...
-जुनैद और गारिमा एक दूसरे को पुणे से जानते थे, जहां कॉलेज में जुनैद गारिमा का सीनियर था।
-मास्टर्स करने के दौरान दोनों की मुलाकात दुबई में हुई, जहां वो एक-दूसरे के करीब आ गए।
-वैसे तो दोनों जानते थे कि उनकी शादी हो पाना काफी मुश्किल साबित होगा क्योंकि ये इंटर-कास्ट नहीं, बल्कि इंटर रिलिजन था।
-लेकिन दोनों ने अपने पेरेंट्स को कन्विन्स किया और कोर्ट मैरिज कर ली।
-बाद में एक सेरेमनी में दोनों ने अपने रिलेटीव्स को बुलाया और रात भर डांस कर सेलिब्रेट किया।
वायरल हुआ इस अनोखे शादी का वीडियो और फोटोज
-दोनों की शादी का वीडियो पिछले महीने ही सोशल साइट्स पर अपलोड किया गया था।
-अभी तक इस वीडियो को 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
-वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में तैयार तो होते हैं लेकिन शादी की कोई रस्म नहीं निभाते। लोगों को इनका ये तरीका काफी पसंद आ रहा है।
Post a Comment