यहां है सनी का ननिहाल, पेरेंट्स जहां गए थे डेट पर, वहां जाना चाहती हैं लियोनी
13 मई 1981 में जन्मीं सनी लियोनी आज 36 साल की हो गईं। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सनी का ननिहाल हिमाचल प्रदेश के नाहन में है। सनी जब भी नाहन आती हैं सबसे पहले रानीताल गार्डन जाती हैं। इसके पीछे की वजह वे बताती हैं कि यहां उनके बचपन की यादें जुड़ी है। सनी एक बार अपने पिता के साथ इस गार्डन में आ चुकी हैं। सनी के पेरेंट्स ने यहां पहली बार की थी डेटिंग...
सनी ने साल 2015 के एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अभी भी रानीताल गार्डन की खूबसूरती याद है। क्योंकि यहां उनके पेरेंट्स ने पहली बार डेटिंग की थी। मां के देहांत के बाद सनी को उनके पिता रानीताल गार्डन लेकर आए थे। उन्होंने बताया था कि उनकी मां का संबंध नाहन से रहा है। सनी ने बताया था कि साल 2009 में उनकी मां की डेथ के बाद उनके पिता उन्हें एक बार नाहन लेकर आए थे। जहां उन्होंने रानीताल गार्डन देखा था। सनी ने यह भी कहा था कि वह हिमाचल आने के लिए बेहद उत्सुक हैं।
127 साल पुराना है रानीताल गार्डन
127 साल पहले रानीताल गार्डन का निर्माण हुआ था। तकरीबन 10 बीघा में फैले इस गार्डन के बीचोंबीच एक तालाब आकर्षण का केंद्र है। जिसके चारों तरफ सैरगाह का आनंद आकर्षक फू लों की बगिया के साथ लिया जा सकता है। गार्डन में ही एक प्राचीन शिव मंदिर है।
दशकों पहले हुई थी यहां जितेंद्र की फिल्म की शूटिंग
60 के दशक में राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म गुनाहों का देवता की शूटिंग भी इस गार्डन में हुई थी। इसमें उस वक्त के नामी स्टार जितेंद्र व राजश्री ने मुख्य किरदार निभाए थे। महमूद और जीवन ने भी शहर की गलियों समेत गार्डन में अपनी प्रतिभा की छाप कैमरों में कैद करवाई थी।
11 की उम्र में कनाडा से यूएस हुई थीं शिफ्ट
सनी का जन्म 1981 में सर्निया ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। तब वे 11 साल की थीं, जब फैमिली के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं। सनी के पिता इंजीनियर थे, जबकि मां हाउसवाइफ। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है और जो अमेरिका में बतौर शेफ काम करते हैं।
न्यूयॉर्क में है सनी का ससुराल
सनी के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2008 में उनकी मां और 2010 में कैंसर के चलते उनके पिता की मौत हो गई थी। उन्होंने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी। सनी का ससुराल न्यूयॉर्क में है।
Post a Comment