ये 5 छोटे-छोटे लेकिन ज़रूरी टिप्स बचाएंगे आपके लंबे बालों को उलझने से
करें सही कंघी का इस्तेमाल - गीले बालों को कंघी करने की गलती ना करें. इससे बाल ड्राय होने के साथ उलझते भी हैं. हमेशा लकड़ी जैसे नैचुरल मटेरियल से बनी चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. इससे आपके बालों में स्टेटिक एनर्जी कम पैदा होगी और बाल रहेंगे सॉफ्ट और उनके उलझने की परेशानी कम होगी.
सही तरीके से सुखाए बालों को - कभी भी बालों को तौलिए से रगड़कर ना सुखाए. इससे ये ना सिर्फ रफ और ड्राय होंगे, बल्कि इससे आपस में उलझ जाते हैं. इतना ही नहीं, इन्हें कभी तौलिए में लपटेकर भी ना सुखाए इससे भी बाल आपस में उलझते हैं. हमेशा बालों को हल्के हाथ से दबाएं और निचोड़कर पानी को निकालें.
शैम्पू करते वक्त रखें ध्यान - शैम्पू करते समय अक्सर हम पूरे बालों पर इसका इस्तेमाल कर इन्हें लपेटकर रगड़ने की गलती करते हैं. हमेशा शैम्पू सिर्फ बालों के स्कैल्प पर लगाएं. आपके बाल नहीं स्कैल्प में गंदगी होती है. इसलिए बस स्कैल्प और बालों के जड़ो में शैम्पू लगाकर उंगुलियों से मसाज करें. फिर धो लें. पूरे बालों को लपेटकर शैम्पू ना करें. हमेशा बालों को धोने से पहले कंघी करें.
कंडीशनर लगाना ना भूलें - अगर आपको लगता है कि आपका काम सिर्फ शैम्पू से हो जाएगा, तो ऐसा सोचना गलत है. कंडीशनर को आप नज़रअंदाज़ ना करें. ये आपके बालों को अच्छी तरह हाईड्रेटेड कर इसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है. यकीनन जब आपके बाल सॉफ्ट होंगे तो इनके उलझने की परेशानी नहीं होगी.
सोते वक्त बालों के साथ करें ये काम - हर रोज़ सोने से पहले बालों को अच्छी तरह कंघी करें. कभी भी बालों को खोलकर ना सोएं. हमेशा एक लूज़ ब्रेड बनाएं. हफ्ते में दो बार बालों में तेल ज़रूर लगाएं. बालों के सॉफ्टनेस के लिए हफ्ते में रात में सोने से पहले दही और शहद से बना हेयर मास्क इस्तेमाल करें. 20 मिनट बाद धो लें.
Post a Comment