Header Ads

फ्लि‍पकार्ट संग डील हुई तो स्नैपडील कर्मचारियों को मिलेगा 193 करोड़, फाउंडर्स देंगे 50% हिस्सा

अक्‍सर कि‍सी कंपनी के बि‍क जाने पर उसके कर्मचारि‍यों को नुकसान उठाना पड़ता है मगर स्‍नैपडील के मामले में ऐसा नहीं होता दि‍ख रहा है। उम्‍मीद है कि‍ यह कंपनी अपने कर्मचारि‍यों को 193 करोड़ का बोनांजा ऑफर कर सकती है।
 

स्‍नैपडील का फ्लि‍पकार्ट में मर्जर होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबि‍क, अगर डील हो जाती है तो इसके फांउडर्स अपने हि‍स्‍से का आधा यानी करीब 3 करोड़ डॉलर उस स्‍कीम में देंगे, जो स्‍नैपडील के सभी मौजूदा कर्मचारि‍यों को कवर करेगी। इस समय कंपनी में 1500 से 1200 लोग काम कर रहे हैं।
 
फाउंडर्स दे रहे हैं 50 फीसदीहि‍स्‍सा
स्‍नैपडील फाउंडर्स ने बोर्ड से कहा कि‍ वह उनके हि‍स्‍से की सेटलमेंट राशि‍ में से करीब 193 करोड़ रुपए नि‍काल लें। वह यह तय कर लेना चाहते हैं कि‍ कि‍सी भी परि‍स्‍थि‍ति‍ में टीम अलग-थलग न रह जाए। सूत्रों के मुताबि‍क, पि‍छले एक साल के दौरान कंपनी छोड़ चुके कुछ सीनि‍यर अधि‍कारि‍यों को भी इससे फायदा हो सकता है।
 
उनका मकसद इम्प्लॉई स्‍टॉक ऑप्‍शन प्‍लान को स्‍वीकार करने वाले वरि‍ष्‍ठ कर्मचारि‍यों को इसके बदले कॉम्‍पनसेट करना है। एक अधि‍कारी ने कहा कि‍ जैसे ही मर्जर की डील साइन हो जाती है, उनके शेयर की वैल्‍यू कुछ नहीं जाएगी। ऐसे कर्मचारि‍यों को भी फायदा पहुंचाया जाएगा, जि‍न्‍होंने इम्प्लॉई स्‍टॉक ऑप्‍शन प्‍लान को स्‍वीकार नहीं कि‍या था।
 
फाउंडर्स को मि‍लेंगे 6 करोड़ डॉलर
अगर यह डील हो जाती है कि‍ स्‍नैपडील के फाउंडर्स को 6 करोड़ डॉलर मि‍लेंगे। इसी का आधा हि‍स्‍सा वह कर्मचारि‍यों को देना चाहते हैं। स्‍नैपडील में सबसे ज्‍यादा पैसा नि‍वेश करने वाले जापान के सॉफ्टबैंक ने इसे फ्लि‍पकार्ट को बेचने का प्रोसेस शुरू कि‍या है। बोर्ड के सदस्‍य इस पर राजी हो गए हैं, जि‍नमें कुनाल बहल और रोहि‍त बंसल भी शामि‍ल हैं। इसके अलावा शुरुआती इनवेस्‍टर्स कल्‍लारी और नेक्‍सस वेंचर पार्टनर्स भी इसके लि‍ए तैयार हैं।

No comments