RBSE 12वीं कॉमर्स व साइंस का Result सोमवार दोपहर 12.15 बजे घोषित होगा, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम सोमवार दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड पहले ही तय कर चुका है कि इस बार परिणाम के साथ मेरिट घोषित नहीं की जाएगी। सबसे पहले 10th और 12th का बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...
- शिक्षा मंत्री देवनानी सोमवार दोपहर 12.15 बजे बोर्ड कार्यालय में 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम घोषित करेंगे। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
- बोर्ड की 12वीं विज्ञान व वाणिज्य के परिणामों की प्रदेश के करीब 3 लाख विद्यार्थियों को इंतजार है।
- बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि बोर्ड का प्रयास यही है कि विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएं। इसकी तैयारी हो चुकी है।
- सोमवार को बोर्ड परिणाम के बारे में अंतिम रूप से बता सकेगा। बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाएं 2 से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
8 लाख से अधिक विद्यार्थी
- 12वीं परीक्षा के लिए इस वर्ष कुल 8 लाख 69 हजार 131 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4001 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
- इनमें 12वीं कला वर्ग में 5 लाख 86 हजार 379, वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 और विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 523 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए।
मेरिट नहीं
- बोर्ड द्वारा पहली बार बिना मेरिट के परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड की परीक्षा समिति की अनुशंसा पर बोर्ड प्रबंध मंडल ने पिछले दिनों ही तय किया है कि बोर्ड मेरिट जारी नहीं करेगा।
- प्रदेश और जिला स्तर पर किसी भी स्तर पर मेरिट जारी नहीं होगी।
Post a Comment