एक साल छोटे एक्टर की मां बनेगी 'अफसर बिटिया'! TV पर करेगी कमबैक
ताजा गॉसिप है कि 2011 में आए सीरियल 'अफसर बिटिया' में लीड रोल कर चुकीं मिताली नाग टीवी पर वापसी कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपकमिंग शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे वर्जन में एक्टर बरुण सोबती की मां के रोल में नजर आएंगी। खास बात यह है कि मिताली (33) उम्र में बरुण(32) से महज एक साल बड़ी हैं। मिताली ने शेयर की अखबार की कटिंग...
- एक अंग्रेजी अखबार ने मिताली के कम बैक की खबर छापी, जिसकी हैडलाइन है, 'MITALI NAG RETURNS TO MATERNITY BREAK' (मिताली नाग ने मेटरनिटी ब्रेक से वापसी की।)
- मिताली ने कटिंग के साथ अखबार का नाम मेंशन करते हुए लिखा है कि रुद्रांश के जन्म के बाद पेपर ने उनके नए शो का अनाउंसमेंट कर अनाउंसमेंट कर दिया है।
- बता दें कि रुद्रांश मिताली का बेटा है, जिसका जन्म इसी साल जनवरी में हुआ है।
- मिताली ने कटिंग के साथ अखबार का नाम मेंशन करते हुए लिखा है कि रुद्रांश के जन्म के बाद पेपर ने उनके नए शो का अनाउंसमेंट कर अनाउंसमेंट कर दिया है।
- बता दें कि रुद्रांश मिताली का बेटा है, जिसका जन्म इसी साल जनवरी में हुआ है।
2014 में हुई मिताली की शादी
- मिताली ने अपनी और संकल्प की लव स्टोरी शेयर की थी।
- उन्होंने कहा था, "जब मैं मुंबई आई तो मेरा पहला जॉब BPO का था। इसी दौरान संकल्प परदेशी (हसबैंड) से मेरी मुलाकात हुई, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की। फिर मैंने करियर के लिए उस कंपनी को छोड़ दिया। 'अफसर बिटिया' के समय मेरे एक दोस्त ने फिर संकल्प से मुझे इंट्रोड्यूज कराया।"
- "हम अपना BBM पिन शेयर करते थे और चैटिंग करने लगे। यह सब हुआ 2013 में। मैंने संकल्प को समझने के लिए कुछ वक्त लिया और करीब डेढ़ साल बाद शादी कर ली।" बता दें कि मिताली के हसबैंड संकल्प की मुंबई में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है।
- उन्होंने कहा था, "जब मैं मुंबई आई तो मेरा पहला जॉब BPO का था। इसी दौरान संकल्प परदेशी (हसबैंड) से मेरी मुलाकात हुई, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की। फिर मैंने करियर के लिए उस कंपनी को छोड़ दिया। 'अफसर बिटिया' के समय मेरे एक दोस्त ने फिर संकल्प से मुझे इंट्रोड्यूज कराया।"
- "हम अपना BBM पिन शेयर करते थे और चैटिंग करने लगे। यह सब हुआ 2013 में। मैंने संकल्प को समझने के लिए कुछ वक्त लिया और करीब डेढ़ साल बाद शादी कर ली।" बता दें कि मिताली के हसबैंड संकल्प की मुंबई में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है।
Post a Comment