Header Ads

प्लेऑफ के लिए MI, SRH और KKR तय, एक टीम पर सस्पेंस, ये हैं EQUATIONS


सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 10 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात लायन्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। 17 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में अब वह मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। मुंबई इंडियन्स के बाद हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स का स्थान भी लगभग पक्का है। वहीं, प्लेऑफ की आखिरी टीम पर अब भी सस्पेंस हैं। ऐसे प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है KKR...
- गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की जगह प्लेऑफ में लगभग तय है। 13 मैचों में उसके 16 प्वाइंट्स हैं और वो टेबल में तीसरे नंबर पर है। आखिरी मैच में मुंबई के खिलाफ (13 मई) वो हार भी जाती है तो भी बेहतर रनरेट (+0.729) के कारण प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, क्योंकि पुणे सुपरजाइंट (-0.083) और किंग्स इलेवन पंजाब (+0.296) रनरेट में उससे काफी पीछे है। जीत या हार से टॉप 4 टीमों में उसकी पोजिशन पर फर्क जरूर पड़ेगा। केकेआर हारती है तो उसके 16 प्वाइंट ही रहेंगे और वह तीसरे पोजिशन पर रहेगी। यदि केकेआर जीतती है तो उसके मुंबई के बराबर 18 प्वाइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में यदि उसका रनरेट अच्छा हुआ तो वो नंबर 1 टीम भी बन सकती है।
इन दो टीमों पर है सस्पेंस
- स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट अभी प्वाइंट टेबल में 16 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर है। उसे अपना आखिरी मैच 14 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है।
- ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है। अपने पिछले दोनों मैच जीतकर वो प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। अभी उसके 14 प्वाइंट हैं। उसका आखिरी मैच पुणे के खिलाफ है।
ये टीमें हो चुकी हैं बाहरः
IPL-10 से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।


ऐसा है क्वालिफायर राउंड का शेड्यूल
मैचकबकहां
क्वालिफायर-1 (पहले नंबर की टीम v दूसरे नंबर की टीम)16 मईमुंबई
एलिमिनेटर (तीसरे नंबर की टीम v चौथे नंबर की टीम)17 मईबेंगलुरु
क्वालिफायर-2 (क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम v एलिमिनेटर मैच की विनर टीम)19 मईबेंगलुरु

No comments