Header Ads

IPL-10 में फिक्सिंग का शक, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स


IPL में एक बार फिक्सिंग होने का शक जताया जा रहा है। बुधवार को यहां खेले गए गुजरात लायन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के दौरान सट्टा खिलवाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन तीन लोगों में एक स्टेडियम का स्टाफ मेंबर भी है। पुलिस को अब शक है कि आईपीएल में फिक्सिंग भी हुई है जिसमें कुछ प्लेयर्स के नाम भी आ सकते हैं। फिक्सिंग के शक की बातें सामने ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। 10 साल बुकीज के नाम...
- निखिल नाम के एक क्रिकेट फैन ने लिखा, '' गुजरात लायंस के प्लेयर्स से आईपीएल फिक्सिंग के शक में पूछताछ की जा रही है। 10 साल बुकीज के नाम।
क्या है पूरा मामला
- IPL-10 का 50वां मैच कानपुर में हुआ। इस दौरान बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को होटल में सट्टेबाजी की जानकारी मिली। पुलिस ने देर रात होटल पर छापा मारा। लैंडमार्क होटल की 17वीं मंजिल से दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। ये वही होटल है जिसमें आईपीएल की दोनों टीमें रुकी थीं।
- पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नयन शाह, विकास कुमार और रमेश कुमार हैं। नयन महाराष्ट्र का रहने वाला है, विकास पुखरायां का है। रमेश कुमार IPL में सब-कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता है। उसे स्टेडियम से ही गिरफ्तार किया गया।
पिच से हुई छेड़छाड़
- पुलिस के मुताबिक, बुकी ने रमेश से मिलकर पिच गीला करने की बात की थी। रमेश ने बुकी को बताया था कि वो ग्राउंडमैन से कहकर पिच पर ज्यादा पानी डलवा देगा। 
-पिच तैयार करने की प्रॉसेस से रमेश का कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन फिर भी उसने बुकी को ये बताया था कि उसके ग्राउंडमैन स्टाफ से अच्छे संबंध है। ज्यादा पानी डालने पर पिच में नमी बढ़ जाती और मैच लो स्कोरिंग साबित होता।

No comments