Header Ads

IPL में चीयरलीडर्स को करें इग्नोर, ऐसे जवाब देकर IPS बना था ये शख्स

गांव में पले-बढ़े गणेश प्रसाद साहा यूपी कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अफसर है। बिहार के किशनगंज के रहने वाले गणेश करंट में एसपी सिटी गोरखपुर हैं। इससे पहले वे एएसपी इलाहाबाद रह चुके हैं। DainikBhaskar.com से बातचीत में उन्होंने उन सवालों को शेयर किया, जिनके जवाब देकर उनका सिलेक्शन IPS के लिए हुआ था। किसान के बेटे हैं गणेश...
- गणेश प्रसाद साहा ने 2013 के यूपीएससी एग्जाम्स में 373वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता किसान और मां हाउसवाइफ हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई गांव के हिंदी मीडियम स्कूल से की। 
- इन्होंने हिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ बीए ऑनर्स की डिग्री ली है।
इन सवालों के दिए जवाब...

Q - IPL हमारे कल्चर और अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान पहुंचा रहा है?
A -
 अगर चीयरलीडर्स को इग्नोर कर दिया जाए तो कोई नुकसान नहीं है। (जवाब सुन जोर-जोर से हंसने लगे थे एग्जामिनर)
Q - अभी तक आप क्या कर रहे थे।
A - तैयारी कर रहा था। तीसरा अटैम्ट है।
Q - अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनते हैं तो आप क्या अलग करेंगे?
A - अलग कुछ नहीं करूंगा। सिस्टम में थोड़ा सुधार लाऊंगा। पुलिसिंग को दुरुस्त करने की जरुरत है।
Q - आपकी नजर में समाज की 3 बुराइयां कौन-सी हैं और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है?
A - जाति प्रथा, दहेज प्रथा और आर्थिक असमानता। इकोनॉमिक, एकेडेमिक डेवलपमेंट और सोशल अवेयरनेस को स्ट्रॉन्ग बनाकर इन्हें दूर कर सकते हैं।
Q - आपके जिले किशनगंज में देखने लायक क्या है?
A - यहां की सरलता, संस्कृति और व्यवहार सबसे अच्छा है। यहां के पार्क, नदियां और अन्य प्राचीन स्थल दर्शनीय हैं।

No comments