9 Actresses: किसी ने 19 तो किसी ने 16 साल में किया बॉलीवुड में डेब्यू
हाल ही में ऐसी खबर आईं थी कि 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल बनने जा रहा है और 'सड़क-2' में संजय दत्त (57 साल) की बेटी का रोल आलिया भट्ट (24 साल) निभाएंगी। लेकिन इस खबर पर विराम लगाते हुए एक्ट्रेस पूजा भट्ट (45 साल) ने कहा है कि फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग तो है, लेकिन आलिया इसका हिस्सा नहीं होगी। बता दें कि आलिया की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जिन्होंने कम उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आलिया ने किया था 19 साल की उम्र में डेब्यू...
1. आलिया भट्ट ने 19 साल की उम्र में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) में लीड रोल निभाया। आलिया ने फिल्म 'टू स्टेटस' (2014), 'हाईवे' (2014), 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' (2014), 'कपूर एंड सन्स' (2016) 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017) सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।
2.करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से फिल्मों में एंट्री ली थी। इसके बाद उन्होंने 'जिगर' (1992), 'अनाड़ी' (1993), 'राजा बाबू'(1994), 'राजा हिन्दुस्तानी' (1996), 'दिल तो पागल है' (1997) सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
3. काजोल की पहली फिल्म 'बेखुदी' 1992 में आई थी। उस वक्त काजोल महज 16 साल की थीं। 1993 में उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'बाजीगर' (1993) मिली। उन्होंने ये दिल्लगी (1994), प्यार किया तो डरना क्या (1998), हम आपके दिल में रहते हैं (1999), गुप्त (1997) सहित कई फिल्मों में काम किया।
4. पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' (1989) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' पूजा भट्ट के करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। उन्होंने 'सड़क' (1991), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1992), 'सर' (1992), 'तड़ीपार' (1992), 'हम दोनों' (1995) सहित कई फिल्मों में काम किया था। 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'पाप' के जरिए पूजा भट्ट ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा।
5.रानी मुखर्जी ने 19 साल की उम्र में फिल्म 'राजा की आएगी बारात' (1997) से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'कुछ-कुछ होता है' (1998), 'हर दिल जो प्यार करेगा' (2000), 'साथिया' (2002), 'चलते-चलते' (2003), 'ब्लैक' (2005) सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।
6. रम्भा ने 1995 में 'जल्लाद' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली। इस समय उनकी उम्र 19 साल थी। उन्होंने 'जंग' (1996), 'कहर' (1996), 'जुड़वां' (1997), 'सजना' (1996), 'घरवाली बाहरवाली' (1996) सहित कई फिल्मों में काम किया।
9.पद्मिनी कोल्हापुरे को महज 15 की उम्र में फिल्म 'जमाने को दिखाना है' (1981) में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 'प्रेमरोग' (1982), 'आहिस्ता-आहिस्ता' (1981), 'प्यार झुकता नहीं' (1983), 'सौतन' (1982), 'वो सात दिन' (1982) सहित कई फिल्मों में काम किया।
8.स्नेहा उलाल ने फिल्म 'लकी' (2005) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस समय वे मात्र 18 साल की थीं। उन्होंने फिल्म 'आर्यन' (2006), 'जाने भी दो यारो' (2007), 'काश... मेरे होते' (2008), 'क्लिक' (2009) के अलावा साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया है।
Post a Comment