डायनासोर के साथ सोना और रात में जासूसी, इन 7 म्यूजियम में है खास ऑफर
आपको कैसा महसूस होगा, जब आप डायनासोर के कंकाल की बगल में सोएं? या मशहूर और महंगे आर्ट पीसेस को देखते हुए आपको नींद आए? या जासूसों की दुनिया में आपको रात गुजारने का मौका मिले? ये सब कल्पनाएं नहीं, हकीकत हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ म्यूजियम आपको रात रुकने, विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लेने और खाने-पीने व आरामदायक गद्दे पर सोने की सुविधा देते हैं। हम आपको बता रहे हैं, ऐसे ही 7 विभिन्न तरह के म्यूजियम्स के बारे में...
पेंगुइंस + पाजामा स्लीपओवर्स
कहां : कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज, सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)
-म्यूजियम में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक का समय बिताने का मौका। यहां गहरे समुद्र से लेकर हरे-भरे रेनफॉरेस्ट की एग्जीबिशंस हैं, जहां बिल्कुल असली अहसास होता है। दूसरी तरफ, प्लेनेटोरियम शो में अंतरिक्ष में जाने का अनुभव भी मिलता है। फिर मिल्क और कुकीज का दौर और उसके बाद स्टोरी टाइम।
-साल में 5 अलग-अलग दिन ओपन होने वाला यह प्रोग्राम 5 से 17 साल के बच्चों और किशोरों के लिए है। इसमें बच्चों के साथ 25 साल के ऊपर के किसी जिम्मेदार व्यक्ति का होना अनिवार्य है।
-एकेडमी के मेंबर्स के लिए चार्ज 89 डॉलर (5,720 रुपए) है, जबकि नॉन मेंबर्स के लिए 109 डॉलर (7,000 रुपए) प्रति व्यक्ति।
सैकड़ों बुद्धों के बीच एक रात
कहां : रुबिन म्यूजियम ऑफ आर्ट, न्यूयॉर्क (अमेरिका)
तिब्बती शैली में बने बुद्ध के सैकड़ों चित्रों के बीच रात गुजारने का मौका। यहां आप ध्यान लगा सकते हैं, नर्म गद्दों पर सो सकते हैं, ड्रीम्स पर डिस्कशन कर सकते हैं और कहानियां भी सुन सकते हैं।
डॉजिंस विद डाइनॉस
कहां : फील्ड म्यूजियम, शिकागो (अमेरिका)
यहां पूरा परिवार रात में रुककर म्यूजियम के साइंस बेस्ड कलेक्शन को बिल्कुल नई नजर से देख सकता है। इस दौरान फ्लैश लाइट्स में एग्जीबिशन देखने और कहानियां सुनने का रोमांचक मौका मिलता है। हां, इसके लिए फैमिली में 6 से 12 वर्ष तक के बच्चे होना जरूरी है।
रिकॉर्ड्स के बीच सोना
कहां : नेशनल आर्काइव्स, वॉशिंगटन डीसी (अमेरिका)
यहां पुरानी मूर्तियां और डायनासोर नहीं, बल्कि ऐतिहासिक महत्व के दस्तावेज हैं। इनमें अमेरिका का डिक्लेरेशन ऑफ इंडीपेंडेंस और बिल ऑफ राइट्स भी है। यहां भी रात बिताने का मौका बच्चों के लिए हैं, हां, बड़े भी उनके साथ आ सकते हैं।
मॉन्युमेंटल नाइट्स स्लीप
कहां : ब्रिटिश म्यूजियम, लंदन (ब्रिटेन)
यह दुनिया के उन म्यूजियम्स में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा विजिटर्स आते हैं। ब्रिटिश म्यूजियम रात में रुकने की सुविधा देता है, लेकिन उन्हीं को, जो उसकी यंग फ्रैंड्स स्कीम के मेंबर हों। इसके लिए आपकी उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
डायनोसोरस नाइट
कहां : नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन (ब्रिटेन)
नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम दो तरह की नाइट्स ऑफर करता है। एक- 7 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए और दूसरी, ग्रोन अप्स के लिए। बड़ों के लिए साइंस शो, स्टैंडअप कॉमेडी, ड्रिंक्स टेस्टिंग सेशन, थ्री कोर्स मील, लाइव म्यूजिक, खाने लायक कीड़ों को चखना, रातभर चलने वाली मॉन्स्टर मूवीज जैसे अट्रैक्शन हैं।
Post a Comment