मरने के बाद 6 दिन तक पत्नी के साथ कमरे में रहा शख्स, ये थी वजह
किसी के मरने के बाद आम तौर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है, लेकिन लंदन के रहने वाले रसेल डेविसन (Russell Davison) ने अपनी पत्नी के साथ जो किया वह बेहद ही चौंकाने वाला था। दरअसल, मरने के बाद उसने अपनी पत्नी का दाह संस्कार नहीं किया। बल्कि, उसके साथ 6 दिन तक रहा।ये है पूरा मामला...
- अपनी पत्नी वेंडी डेविसन (Wendy Davison) के मरने के बाद रसेल ने शव को अपने साथ रखा, उसकी देखभाल की और उसको बेडरूम में रखकर उसके समीप ही सोया।
- रसेल की इस हरकत को देखकर सब हैरान रह गए लेकिन पत्नी के प्रति उनके प्रेम के आगे हर कोई झुक गया।
- रसेल की पत्नी वेंडी की मौत बीते माह हो गई थी। वो पिछले 10 सालों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। पत्नी की मौत से रसेल डेविसन बेहद दुखी थे।
- रिश्तेदारों और अन्य लोगों के समझाने के बाद भी उन्होंने पत्नी के शव को दफनाने या शवदाह गृह ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने उसके शव को अपने बेडरूम में रखा और 6 दिन तक अपना पूरा वक्त उसके साथ ही बिताया।
- इस घटना के बारे में डेविसन ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी आखिरी सांसें अपने घर पर ही लेना चाहती थी। इसलिए मौत के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के शव को बेडरूम में रखा और हर पल उसके बगल में रहे और उसकी देखभाल की।
- डेविसन ने कहा कि पत्नी के शव को दफनाने के बजाए बेडरूम में रखने के पीछे उनका मकसद मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देना था।
- रसेल डेविसन का कहना है कि इस दौरान उन्हें उसके बगल में बहुत सुकून मिला। उन्होंने कहा कि मौत हमारे समाज में एक ऐसा प्रतिबंधित विषय हो गया है, जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता।
- रसेल की इस हरकत को देखकर सब हैरान रह गए लेकिन पत्नी के प्रति उनके प्रेम के आगे हर कोई झुक गया।
- रसेल की पत्नी वेंडी की मौत बीते माह हो गई थी। वो पिछले 10 सालों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। पत्नी की मौत से रसेल डेविसन बेहद दुखी थे।
- रिश्तेदारों और अन्य लोगों के समझाने के बाद भी उन्होंने पत्नी के शव को दफनाने या शवदाह गृह ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने उसके शव को अपने बेडरूम में रखा और 6 दिन तक अपना पूरा वक्त उसके साथ ही बिताया।
- इस घटना के बारे में डेविसन ने बताया कि उनकी पत्नी अपनी आखिरी सांसें अपने घर पर ही लेना चाहती थी। इसलिए मौत के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के शव को बेडरूम में रखा और हर पल उसके बगल में रहे और उसकी देखभाल की।
- डेविसन ने कहा कि पत्नी के शव को दफनाने के बजाए बेडरूम में रखने के पीछे उनका मकसद मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देना था।
- रसेल डेविसन का कहना है कि इस दौरान उन्हें उसके बगल में बहुत सुकून मिला। उन्होंने कहा कि मौत हमारे समाज में एक ऐसा प्रतिबंधित विषय हो गया है, जिसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता।
Post a Comment