140 साल से घर के अंदर दफन थी लड़की की डेड बॉडी, सामने आई ये सच्चाई
कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में पिछले साल कुछ बिल्डर्स को एक घर से करीब 140 साल पुरानी एक बच्ची की डेड बॉडी मिली थी। इसका नाम फिर से सामने इसलिए आया है, क्योंकि सालों पहले दफनाई गयी ये बच्ची, अपने कोफिन में अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित है। एक साल बाद शोधकर्ताओं ने उसकी पहचान का खुलासा किया है। ये है पूरा मामला...
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर Jelmer Eerkens का कहना है कि उस बच्ची का नाम Edith Howard Cook है, जिसकी 1876 में मौत हो गई थी। इसके बाद सम्मानपूर्वक उसकी बॉडी को एक कोफिन में दफना दिया गया था। पिछले साल काम के दौरान मई में उस बच्ची की डेड बॉडी मिली, जो ब्रोन्ज के एक ताबूत में बंद थी।
- करीब एक साल से शोधकर्ता उसकी पहचान की तलाश कर रहे थे। लेकिन हाल ही में पता चला कि इस बच्ची का सम्बन्ध उस समय के एक रसूखदार परिवार से था।
- दरअसल, शोधकर्ताओं ने 'Cook' खानदान के एक जीवित व्यक्ति के डीएनए से इसके सैंपल को मैच किया गया, तब उसकी पहचान सामने आई।
- बताया जा रहा है कि Edith की मौत अपने तीसरे जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही कुपोषण की वजह से हुई थी। Edith की बॉडी पर लैवेंडर और रोज के फूल रखे हुए थे और उसने जालीदार फ्रॉक पहनी हुई थी। इतने सालों तक इस तरह से संरक्षित बॉडी को देखने के बाद सभी आश्चर्यचकित हैं।
- पहचान सामने आने के बाद अगले महीने तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
Post a Comment