चक्कर में डाल देती हैं ये PHOTOS, इनके ऐसा दिखने की ये हैं वजहें
कई बार अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता। सामने नजर आ रही चीज भी धोखा लगती है। अब फोटोशॉप के जरिए तस्वीरों को नया रंग-रूप देने का चलन इतना बढ़ गया है कि किसी 'अलग तरह की' फोटो पर भरोसा होता ही नहीं। यहां हम आपके लिए लाए हैं, ऐसी ही 7 फोटोज। लगता है कि इन्हें फोटोशॉप के जरिए तैयार किया या बदला गया है।हालांकि ये बिल्कुल असली तस्वीरें हैं...
ये है भुट्टे (कॉर्न) की एक खास वैरायटी
-रंग-बिरंगे दानों वाला यह भुट्टा असली है, इसे फोटोशॉप के जरिए कलर्स नहीं दिए गए हैं। भुट्टे की यह वैरायटी कार्ल्स ग्लास जेम कहलाती है।
-इसे अमेरिका के रेयर कॉर्न फार्मर कार्ल बार्नेस ने डेवलप किया है। उन्होंने कुछ और खास वैरायटीज भी बनाई हैं। इनमें क्लीयर सैलेस्टे शामिल है। इस वैरायटी के भुट्टे के दाने भीतर से चमकते हुए लगते हैं।
-कार्ल द्वारा डेवलप एक और वैरायटी है डार्क रैनबो। इस वैरायटी के भुट्टे भी कलरफुल होते हैं, पर उनके रंग कालापन लिए हुए होते हैं।
-एरिजोना, अमेरिका की कंपनी नैटिव सीड्स/सर्च भुट्टों की ये विशेष वैरायटी बेचती है।
बाईं ओर की फोटो में ऐसा लगता है कि मॉडल का ऊपरी हिस्सा हवा में झूल रहा है। लेकिन दरअसल, उसकी ड्रेस का बीच का हिस्सा काला है, जो अंधेरे के साथ मिलकर ऐसा एहसास कराता है। दाहिनी ओर की फोटो से सबकुछ क्लियर हो जाता है।
हली नजर में यह कागज पर बनाए गए पेड़ के चित्र की तरह लगता है। लेकिन यह मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया रेगिस्तान में नदी की धाराओं के सूखने से बनी आकृति है। यह तस्वीर आसमान से ली गई है। फोटोग्राफर हैं एड्रियाना फ्रैंको।
ऐसा लगता है कि किसी सामान्य चित्र पर फोटोशॉप के जरिए लाइनें बना दी गई हैं। सच यह है कि यह ब्राजील की आर्टिस्ट रेजिना सिल्वेइरा द्वारा बनाया गया ऑप्टिकल इल्यूशन है। कई लोग इसकी वास्तविकता जानने के बावजूद इस फ्लोर पर चलने में डरते हैं, जबकि वहां रेखाओं के अलावा कुछ नहीं है।
ऐसा लगता है कि तालाब में कांच के टुकड़े भर दिए गए हैं। यह फोटोशॉप का कमाल लगता है। वास्तव में यह स्विट्जरलैंड के एक जमे हुए तालाब की तस्वीर है।
ऐसा लगता है कि तस्वीर पर फोटोशॉप की मदद से यह आकृति बनाई गई है। यह दरअसल, न्यूजीलैंड के आर्टिस्ट एलन गिब्स की एक कलाकृति है। इसमें उन्होंने स्टेनलेस स्टील की छड़ों और तार क इस्तेमाल किया है।
व्यक्ति पानी के नीचे नहीं खड़ा है। यह आइसलैंड स्थित एक ग्लेशियर गुफा की छत है। बर्फ, पानी का प्रभाव पैदा कर रही है।
Post a Comment