Header Ads

पंजाब की हार के बाद भड़के सहवाग, कप्तान मैक्सवेल पर ऐसे उतारा गुस्सा

IPL-10 के अपने आखिरी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब 9 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पुणे में हुए इस अहम मैच में टीम की हार और खराब परफॉर्मेंस का ठीकरा कोच वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल पर फोड़ा है। मैच के बाद बेहद गुस्से में नजर आए सहवाग ने कहा कि मैक्सवेल ने बतौर कप्तान टूर्नामेंट में कोई जिम्मेदारी नहीं ली। बता दें कि आखिरी मैच में मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए थे। जानें और क्या कहा सहवाग ने...

- मैच के बाद सहवाग ने कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं। इस मैच में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी नहीं ली। किसी को तो 12 से 15 ओवर तक टिककर खेलना चाहिए था। उनका रोल यही था कि टॉप 4 में से कोई खिलाड़ी तो अंत तक खेलता, लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। वो शिकायत कर रहे थे कि विकेट काफी स्लो था, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप इतना इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हों तो हर तरह के विकेट पर खेलने की आदत होनी चाहिए।’
- बता दें कि मैच में चारों विदेशी खिलाड़ी फ्लॉप रहे। शॉन मार्श ने 13 बॉल पर 10 और इयान मोर्गन ने 4 बॉल पर 4 रन बनाए, जबकि मार्टिन गुप्टिल और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। पंजाब की पूरी टीम 15.5 ओवर में मात्र 73 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 5 विकेट 5.5 ओवर में मात्र 32 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे।
मैक्सवेल ने बताई हार की वजह
- कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस हारने को मैच हारने का अहम कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘टॉस हारना निराशाजनक रहा। कई दिनों की बारिश के बाद विकेट काफी गीला था। ये सब परिस्थितियों पर निर्भर था। मैच में सब कुछ हमारे खिलाफ गया और हम उससे उबर नहीं पाए। हमने पिछले 5 मैचों में टॉस हारा था। IPL में बहुत कुछ टॉस पर डिपेंड करता है।’
प्लेऑफ में पहुंचने का था मौका
पंजाब के पास इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था। उसे दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए अपने आखिरी तीनों लीग मैच जीतने जरूरी थी और उसने पहले दो मैचों में जबरदस्त परफॉर्म किया था। आखिरी तक पंजाब प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी, लेकिन पुणे के खिलाफ मैच में उसके बैट्समैन का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

No comments